हरिद्वार में दो नेताओं के विवाद पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई, शस्त्र लाइसेंस निरस्त

खबर शेयर करें

एसएसपी ने कहा, शांत फिजा को बिगाड़ने वालों की अब खैर नहीं, पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है पुलिस

देहरादून: हरिद्वार जिले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा के बीच चल रहे विवाद के बाद राज्य पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में है। जिले के एसएसपी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि राज्य की शांतिपूर्ण स्थिति को बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मामले में पूरी गंभीरता दिखाई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा दो फरवरी से, लोअर पीसीएस में त्रुटि सुधार की विंडो भी खुली

खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और विधायक उमेश शर्मा के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में हुई घटनाओं के बाद पुलिस ने दोनों नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। पूर्व विधायक चैंपियन को विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय पर फायरिंग और हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, वहीं विधायक उमेश शर्मा को भी चैंपियन के रंगमहल पर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  चकराता: खाई में गिरी कार, चार बच्चों समेत आठ लोग घायल

इसके अलावा, दोनों नेताओं के शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त कर दिए गए हैं, और उनके समर्थकों के शस्त्र लाइसेंस की जानकारी भी जुटाई जा रही है। पुलिस प्रशासन ने इस पूरे मामले में पूरी गंभीरता से कार्रवाई की है और दोनों पक्षों को किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी गई है।

पुलिस पर पथराव करने के आरोप में उमेश शर्मा और उनके सैकड़ों समर्थकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि, विधायक को हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया गया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा है कि पुलिस पर पथराव करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है और मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी को भी राज्य की कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने ‘स्पाइडर-मैन’ को किया गिरफ्तार, दीवारों पर चढ़कर करता था चोरी