नई दिल्ली। भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए ईरान से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है। ईरान ने आम भारतीय पासपोर्ट वालों को दी जा रही वीजा छूट सुविधा को 22 नवंबर से निलंबित कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है।
मंत्रालय के अनुसार, कई मामलों में भारतीय नागरिकों को रोजगार और पारगमन के फर्जी वादों के आधार पर ईरान ले जाया जा रहा था। वहां पहुंचने पर कुछ लोगों के साथ फिरौती के लिए अपहरण जैसी गंभीर घटनाएं भी सामने आईं। इसी दुरुपयोग को रोकने के मद्देनजर ईरान ने वीजा छूट सुविधा बंद करने का निर्णय लिया है।
अब आम भारतीय पासपोर्ट धारकों को ईरान यात्रा के लिए वीजा लेना अनिवार्य होगा। विदेश मंत्रालय ने लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि कोई भी एजेंट वीजामुक्त यात्रा या ईरान के रास्ते किसी तीसरे देश में भेजने का दावा करे तो उससे सतर्क रहें।
गौरतलब है कि रोजगार की तलाश में बड़ी संख्या में भारतीय ईरान की ओर रुख करते हैं, लेकिन एजेंटों द्वारा धोखाधड़ी और मानव तस्करी जैसे मामले बढ़ने के बाद सरकार ने नागरिकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।
