भारत ने पाकिस्तान से आयात पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध, FTP में संशोधन कर तत्काल प्रभाव से लागू

खबर शेयर करें

नई दिल्ली: भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तान से प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से आने वाले सभी प्रकार के सामानों के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के जरिए विदेश व्यापार नीति (FTP) 2023 में संशोधन कर तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। संशोधित नीति के अनुसार, पाकिस्तान से उत्पन्न या वहां से निर्यात किए गए सभी प्रकार के उत्पादों का आयात या ट्रांजिट अब पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, चाहे वह स्वतंत्र रूप से आयात योग्य श्रेणी में क्यों न आता हो।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बिजली उपभोक्ताओं को मिली राहत, इस महीने यूनिट दर में 89 पैसे तक की छूट

इस प्रतिबंध में किसी प्रकार की छूट केवल भारत सरकार की विशेष स्वीकृति के बाद ही दी जा सकेगी।

यह कठोर निर्णय 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक और आर्थिक स्तर पर कड़ा रुख अपनाया है।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल 9 मार्च 2025

सूत्रों के अनुसार, भारत सरकार अब आतंकवाद का मुकाबला केवल सैन्य स्तर पर नहीं, बल्कि कूटनीतिक, आर्थिक और व्यापारिक मोर्चों पर समन्वित रणनीति के तहत कर रही है। पाकिस्तान से आयात पर लगाया गया यह पूर्ण प्रतिबंध उसी रणनीति का एक अहम हिस्सा माना जा रहा है, जो न सिर्फ पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर असर डालेगा बल्कि आतंकवाद को पनाह देने वाले ढांचे पर भी दबाव बनाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: दूसरी शादी वैध न होने पर भी महिला को मिलेगा भरण-पोषण

वहीं, भारत के इस कड़े फैसले के बाद पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सहानुभूति बटोरने की कोशिशों में जुट गया है। पहले आक्रामक बयानबाजी करने के बाद अब वह पश्चिमी देशों और संयुक्त राष्ट्र का रुख कर रहा है।