Haldwani: नशा तस्करों पर पुलिस का बड़ा प्रहार, 62 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाने के मुख्यमंत्री के संकल्प ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत नैनीताल पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए स्मैक तस्करी के एक बड़े नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है। पुलिस ने मुखानी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है।

Smack Trafficking Busted in Haldwani: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष मुखानी सुशील जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई अंजाम दी। दिनांक 15 जनवरी 2026 को विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को धर दबोचा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) पर 25 करोड़ रुपये के वित्तीय घोटाले का आरोप

207 ग्राम स्मैक बरामद, कीमत करीब 62 लाख

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में धनपाल पुत्र रामसहाय, निवासी जवाहर ज्योति दमुवाढुगा, थाना काठगोदाम, जनपद नैनीताल के कब्जे से 125 ग्राम स्मैक, जबकि रामचन्द्र पुत्र लीलाधर, निवासी भेटाखास, थाना कटरा, तहसील तिलहर, जिला शाहजहांपुर (उ.प्र.) के पास से 82 ग्राम स्मैक बरामद की गई। इस तरह कुल 207 ग्राम स्मैक पुलिस के हाथ लगी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 62 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर हर चेकपोस्ट पर मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं, दो मई से शुरू होगी यात्रा

NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज

दोनों अभियुक्तों को मौके पर गिरफ्तार कर थाना मुखानी में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि स्मैक की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।

पूछताछ में नशे की लत की बात कबूली

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे स्मैक के आदी हैं और अपनी लत पूरी करने के लिए स्मैक लाकर बेचते थे। पुलिस का मानना है कि पूछताछ के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य नाम भी सामने आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मल्लीताल में साइबर ठगी का बड़ा मामला: रिटायर्ड कुलपति डिजिटल अरेस्ट का शिकार, 1.47 करोड़ रुपये उड़ाए

आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। यदि इनके खिलाफ पहले से कोई मामला दर्ज पाया जाता है तो उस आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस टीम को मिलेगा इनाम

इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में उ0नि0 वीरेंद्र चंद, का0 धीरज सुगड़ा, का0 बंशीधर जोशी, का0 भूपेंद्र ज्येष्ठा (SOG) और का0 संतोष बिष्ट (SOG) शामिल रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने टीम को 2,000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।