नई दिल्ली। देश की राजनीति के सबसे चर्चित परिवारों में शामिल गांधी परिवार में एक बार फिर खुशियों का माहौल है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग के साथ सगाई कर ली है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने की तैयारी में हैं।
सूत्रों के अनुसार, रेहान और अवीवा पिछले करीब सात वर्षों से रिलेशनशिप में हैं। हाल ही में रेहान ने अवीवा को शादी के लिए प्रपोज किया, जिसके बाद दोनों परिवारों की सहमति से सगाई संपन्न हुई। यह समारोह बेहद सादगी और पूरी तरह निजी रखा गया, जिसमें परिवार के सदस्य और कुछ करीबी लोग ही मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि अवीवा बेग का परिवार दिल्ली में रहता है। सगाई समारोह को जानबूझकर सार्वजनिक चर्चा और मीडिया से दूर रखा गया, ताकि यह एक पारिवारिक और निजी आयोजन बना रहे।
24 वर्षीय रेहान वाड्रा पेशे से एक इंस्टॉलेशन और विजुअल आर्टिस्ट हैं। वे ‘डार्क परसेप्शन’ नाम से अपनी सोलो एग्जीबिशन भी कर चुके हैं। रेहान को नेचर फोटोग्राफी और यात्रा का शौक है और कला व रचनात्मकता के क्षेत्र में उनकी गहरी रुचि रही है। इसके विपरीत, वे अब तक राजनीति और सार्वजनिक लाइमलाइट से दूरी बनाए हुए हैं।
रेहान ने अपनी शुरुआती शिक्षा दिल्ली, इसके बाद देहरादून और लंदन से पूरी की है। सार्वजनिक कार्यक्रमों में उनकी मौजूदगी बेहद कम रहती है और फिलहाल राजनीति में कदम रखने को लेकर कोई संकेत सामने नहीं आया है।
