उत्तराखंड: चारधाम से लौट रही तीर्थयात्रियों की बस में लगी आग, यातायात पुलिस की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

खबर शेयर करें

ऋषिकेश। बदरीनाथ से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस में मंगलवार रात अचानक आग लग गई। घटना भद्रकाली क्षेत्र में हर्बल गार्डन के समीप की है। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद यातायात पुलिस के जवानों ने समय रहते सतर्कता दिखाई और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बदरीनाथ से तीर्थयात्रियों को लेकर ऋषिकेश आ रही निजी बस (यूके 07 पीए 7650) जैसे ही रात करीब आठ बजकर पांच मिनट पर भद्रकाली से ढालवाला की ओर मुड़ी, तभी इंजन के पास से धुआं उठने लगा। बस में आग लगने की सूचना पर मुनिकीरेती यातायात पुलिस के जवानों ने तुरंत चालक को आगाह किया। चालक ने बिना देर किए बस को हर्बल गार्डन के पास रोका।

यह भी पढ़ें 👉  GST 2.0 : अब सिर्फ दो स्लैब 5% और 18%, कई चीजें हुईं सस्ती, लग्जरी व तंबाकू उत्पादों पर बढ़ा टैक्स

इसके बाद पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला और अग्निशमन यंत्र की मदद से इंजन में लगी आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही भद्रकाली चौकी से भी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें 👉  गदरपुर में वृहद पशु प्रदर्शनी का आयोजन, पंकज कुमार की हीफर भैंस बनी चैंपियन

घटना के समय बस में कुल 42 तीर्थयात्री सवार थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित दूसरे वाहन से ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप भेजा गया। पुलिस के अनुसार घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने जन सेवा केंद्र में की लूट, गल्ले से साढ़े तीन लाख की नगदी उड़ाई

यातायात निरीक्षक मुनिकीरेती उमादत्त सेमवाल ने बताया कि
“भद्रकाली के पास हर्बल गार्डन के समीप तीर्थयात्रियों की बस के इंजन में आग लग गई थी। पुलिस कर्मियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।”

You cannot copy content of this page