उत्तराखंड: सेवा पुस्तिका गुम होने पर EE का अजीब आदेश वायरल, विभाग ने मांगा स्पष्टीकरण

खबर शेयर करें

लोहाघाट। लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के लोहाघाट खंड में अधिशासी अभियंता द्वारा जारी किया गया एक विचित्र कार्यालयी आदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। आदेश के सामने आते ही विभाग में हड़कंप मच गया और लोनिवि मुख्यालय ने मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित EE से स्पष्टीकरण तलब कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर हर चेकपोस्ट पर मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं, दो मई से शुरू होगी यात्रा

मामला सहायक अभियंता जयप्रकाश की सेवा पुस्तिका से जुड़ा है, जो कार्यालय की अलमारी से गायब हो गई। पुस्तिका काफी तलाश के बाद भी नहीं मिली, जिसके बाद अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने एक ऐसा आदेश जारी कर दिया, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया।

आदेश में EE ने लिखा कि “सहायक अभियंता मानसिक रूप से अत्यधिक चिंतित हैं। सेवा पुस्तिका न मिलने की दशा में यह विचार आया है कि खंड के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने घरों से दो मुट्ठी चावल लाकर किसी मंदिर में चढ़ाएं। अब वही देवता न्याय करेंगे।”

यह भी पढ़ें 👉  छात्रों के लिए बड़ी राहत...2026-27 से 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा साल में दो बार होगी

यह आदेश जैसे ही वायरल हुआ, विभाग के आला अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया। लोनिवि विभागाध्यक्ष राजेश चंद्र शर्मा ने इसे कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन मानते हुए अधिशासी अभियंता से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दुष्कर्म के आरोपी श्याम सिंह धानक को मिली जमानत, 19 माह से था जेल में बंद

विभागाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि शासकीय कार्यों में दैवीय आस्था के आधार पर इस प्रकार के आदेश न केवल अनुचित हैं, बल्कि सरकारी कार्यप्रणाली की गंभीरता को भी प्रभावित करते हैं।

Ad Ad