उत्तराखंड: यमुनोत्री यात्रा के दौरान महिला श्रद्धालु की मौत, नौ कैंची पैदल मार्ग पर बिगड़ी तबीयत

खबर शेयर करें

उत्तरकाशी। यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आई एक महिला श्रद्धालु की जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर नौ कैंची के समीप अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। महिला को बेहोशी की हालत में जानकीचट्टी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 4500 अभ्यर्थी बने अग्निवीर, 2000 रिक्त पदों पर भर्ती जल्द

जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश निवासी 60 वर्षीय रामी बाई गुजर अपने परिजनों के साथ सुबह यमुनोत्री धाम की यात्रा पर निकली थीं। नौ कैंची के समीप चढ़ाई के दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को तत्काल जानकीचट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन चिकित्सक डॉ. हरदेव सिंह पंवार ने बताया कि अस्पताल लाए जाने से पूर्व ही महिला की मृत्यु हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान भारत योजना, सरकार ने गठित की आठ समितियां

प्राथमिक दृष्टया महिला की मौत का कारण हार्ट अटैक अथवा ऑक्सीजन की कमी बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी है तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आईएएस धीराज गर्ब्याल की पोस्ट वायरल, नौकरशाही में हलचल

प्रशासन ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पूर्व स्वास्थ्य जांच अवश्य कराएं और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतें।