नई दिल्ली: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 128 साल बाद ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में टी20 फॉर्मेट को शामिल किया गया है। पुरुष और महिला दोनों वर्गों में 6-6 टीमें गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला करेंगी।
15 सदस्यीय स्क्वाड, 90 खिलाड़ियों का कोटा
हर टीम 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का चयन कर सकेगी। ओलंपिक खेलों में पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए 90-90 खिलाड़ियों का कोटा निर्धारित किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के 12 फुल मेंबर नेशन और 90 से अधिक एसोसिएट देश टी20 क्रिकेट खेलते हैं, जिससे प्रतिस्पर्धा कड़ी होने की उम्मीद है।
अमेरिका को मिलेगा सीधा प्रवेश, बाकी के लिए 5 स्थान शेष
संयुक्त राज्य अमेरिका मेजबान होने के नाते सीधा क्वालिफाई कर सकता है। ऐसे में अन्य टीमों के लिए सिर्फ 5 स्थान ही उपलब्ध रहेंगे। अगर क्वालीफिकेशन प्रक्रिया में टी20 रैंकिंग का आधार लिया गया तो पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है।
कौन-कौन सी टीमें बन सकती हैं दावेदार?
🔹 मेंस टी20 रैंकिंग में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज टॉप-5 में हैं। पाकिस्तान 7वें और दक्षिण अफ्रीका 6वें स्थान पर है।
🔹 वूमेंस टी20 रैंकिंग में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका शीर्ष पांच में काबिज हैं।
ओलंपिक में क्रिकेट: इतिहास की झलक
गौरतलब है कि क्रिकेट आखिरी बार 1900 के ओलंपिक में खेला गया था, जब इंग्लैंड और फ्रांस के बीच एकमात्र मैच खेला गया था। अब, 128 साल बाद, यह रोमांचक खेल फिर से विश्व के सबसे बड़े खेल आयोजन का हिस्सा बनने जा रहा है।
क्या कहती हैं क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदें?
क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी से खेल के वैश्विक विस्तार को नई दिशा मिलेगी। हालांकि, केवल 6 टीमों के चयन को लेकर क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों के बीच चर्चा जोरों पर है। क्या आईसीसी क्वालीफिकेशन के लिए कोई नया तरीका अपनाएगा या फिर सिर्फ रैंकिंग के आधार पर ही टीमें चुनी जाएंगी? यह देखना दिलचस्प होगा।