सीपी राधाकृष्णन होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए झारखंड के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को प्रत्याशी घोषित किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि राधाकृष्णन का राजनीतिक व प्रशासनिक अनुभव इस पद के लिए उन्हें उपयुक्त बनाता है।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय वायुसेना का विमान म्यांमार में साइबर हमले का शिकार, फिर भी सफलतापूर्वक पूरा किया राहत मिशन

नड्डा ने बताया कि राधाकृष्णन तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और राज्यपाल के तौर पर उनका लंबा अनुभव रहा है। एनडीए संसदीय दल की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसदीय बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें कई नामों पर विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: झमाझम बारिश से ऋषिकेश जलमग्न, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए सहयोगियों के साथ गहन चर्चा और मंथन के बाद यह फैसला लिया गया है और हमें विश्वास है कि राधाकृष्णन इस पद की गरिमा को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।

You cannot copy content of this page