भीमताल : समाजसेवियों ने 15 अगस्त पर बच्चों में बांटी खुशियां

खबर शेयर करें


धारी/भीमताल। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्र के समाजसेवियों हेमंत गोनिया, अमित रस्तोगी, मयंक शर्मा, संतोष ब्ल्यूटिया, बी.डी. छिमवाल, दिनेश सिंह, रवि शंकर लोशाली, अशोक कटारिया, संदीप सैनी और महेश शर्मा ने धारी ब्लॉक के 16 विद्यालयों और भीमताल ब्लॉक के दो विद्यालयों में कुल 450 बच्चों को फ्रूटी, चॉकलेट, नमकीन, बिस्कुट और समोसे निशुल्क वितरित किए।

यह भी पढ़ें 👉  अबू धाबी में भारतीय महिला को फांसी, दिल्ली हाईकोर्ट ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

इनमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जानापानी, खुर्पाताल, आश्रम पद्धति विद्यालय खुर्पाताल, राजकीय इंटर कॉलेज नवीन, विमलाखान, राता, बेलवाकोट, धामधोली नवीन, धामधोली गनेरा, भमोरिया, उमधारिया और इनके आश्रम पद्धति विद्यालय शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: निकाय चुनाव में पार्षद प्रत्याशियों के शपथ पत्र में तथ्य छुपाने का मामला, तहरीर दी

भीमताल ब्लॉक के पोखलढूगा हाई स्कूल और प्राथमिक विद्यालय में भी वितरण किया गया। सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने समाजसेवियों के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालयों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, ध्वजारोहण और स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला गया।