नये साल पर अलर्ट मोड़ में रहेंगे सभी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एसओपी

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने नये साल के जश्न और शीतकालीन चारधाम यात्रा के दौरान सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों और सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि वे आपातकालीन चिकित्सा प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाएं।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय किसान दिवस पर उत्तराखंड के नरेंद्र सिंह मेहरा सम्मानित

इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने एक नई गाइडलाइन (एसओपी) जारी की है, जिसके तहत सभी अस्पतालों को इसका पालन करने के आदेश दिए गए हैं। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि नये साल और शीतकालीन चारधाम यात्रा के दौरान अस्पतालों में आपातकालीन प्रबंधन की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: 158 चिकित्सकों की सेवाएं समाप्त, अस्पतालों में लंबे समय से चल रहे थे गायब

इसके तहत एक बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें राजकीय मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों ने आपातकालीन प्रबंधन को लेकर मंथन किया। बैठक में यह तय किया गया कि आपातकालीन प्रबंधन के तहत ट्राईएज प्रणाली के माध्यम से मरीजों की तेजी से जांच की जाएगी। साथ ही, क्लीनिक प्रोटोकॉल, डॉक्युमेंटेशन और क्वालिटी असेसमेंट के लिए गाइडलाइनों को भी लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  घास काटने गई बुजुर्ग महिला को बाघ ने मार डाला, ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम

स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि गंभीर मरीजों को 10 मिनट के अंदर इलाज मिलना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि इस संबंध में यदि किसी प्रकार की लापरवाही हुई तो संबंधित मेडिकल कॉलेज के एमएस या प्राचार्य को जवाबदेह ठहराया जाएगा।