हल्द्वानी। 77वां गणतंत्र दिवस जनपद नैनीताल में सादगी और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले के सभी सरकारी, अर्धसरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और निजी प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। लोगों ने देश के वीर शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया और राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
Republic Day Celebrations Across Nainital District: गणतंत्र दिवस के अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। जिले के विभिन्न स्कूलों में बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। राष्ट्रगान, देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने देश के प्रति अपने प्रेम और सम्मान का प्रदर्शन किया।
अब्दुल्ला पब्लिक स्कूल में देशभक्ति कार्यक्रमों की धूम
हल्द्वानी स्थित अलूदा पब्लिक स्कूल में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंगों में रंगा नजर आया। छात्रों ने अनुशासन और उत्साह के साथ कार्यक्रमों में भाग लेकर सभी का मन मोह लिया।
नर्सरी की छात्राओं मायरा और अरबा की रही खास प्रस्तुति
विद्यालय की नर्सरी कक्षा की छात्रा मायरा और अरबा ने गणतंत्र दिवस के विशेष कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई। छात्राओं ने देशभक्ति गतिविधियों में भाग लेकर संविधान और राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति सम्मान प्रकट किया। उनकी प्रस्तुति को शिक्षकों और अभिभावकों ने खूब सराहा।
