कश्मीर में एलओसी पर तनाव, गोलीबारी में एक जवान समेत 15 लोगों की मौत

खबर शेयर करें

जम्मू/श्रीनगर: नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से लगातार की जा रही गोलीबारी ने गुरुवार को बड़ा रूप ले लिया। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर सेक्टर में पाक सेना द्वारा की गई बगैर उकसावे की फायरिंग में एक जवान सहित 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए।

रक्षा मंत्रालय (MoD) ने पुष्टि की कि 7-8 मई की रात पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों और तोपों से भारी गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। वहीं, नगरोटा स्थित व्हाइट नाइट कोर ने जानकारी दी कि गोलाबारी में 5 फील्ड रेजिमेंट के लांस नायक दिनेश कुमार शहीद हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  नवांशहर में आतंकी साजिश नाकाम, जंगल से आरपीजी-आईईडी और ग्रेनेड बरामद

लगातार हो रही गोलाबारी को देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पुंछ, बारामूला, राजौरी, सांबा, कठुआ, कुपवाड़ा और गुरेज़ के सीमावर्ती क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। गंभीर रूप से घायलों को जम्मू मेडिकल कॉलेज में विशेष इलाज के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  गजब: महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के इंजन पर यात्रियों का कब्जा, सुरक्षा बलों ने की कार्रवाई...देखें VIDEO

स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा, भारतीय वायुसेना ने श्रीनगर हवाई अड्डे का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है और 10 मई तक सभी नागरिक उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है।

इस बीच, भारत ने आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी अड्डों पर सटीक मिसाइल हमले किए। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इन हमलों में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नई दिल्ली: भारत की सख्ती के बाद पाकिस्तान ने किया मिसाइल परीक्षण, बढ़ा क्षेत्रीय तनाव

नष्ट किए गए ठिकानों में सवई नाला (मुजफ्फराबाद), मरकज अब्बास (कोटली), मरकज अहले हदीस (बरनाला), मुरिदके (पाकिस्तान), मेहमूना जोया कैंप (सियालकोट), सैयदना बिलाल कैंप (मुजफ्फराबाद), और बहावलपुर स्थित मरकज सुभानअल्लाह जैसे आतंकी केंद्र शामिल हैं।

भारत ने साफ कर दिया है कि यह कार्रवाई केवल आतंकवाद के खिलाफ की गई है और देश की सुरक्षा व नागरिकों की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।