हल्द्वानी: आखिर क्यों विधायक सुमित हृदयेश ने नेशनल गेम्स की तैयारी पर उठाए सवाल…देखें Video

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। उत्तराखंड में प्रस्तावित नेशनल गेम्स की तैयारी को लेकर हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक ने सवाल उठाए हैं। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए एक सौभाग्य की बात है कि नेशनल गेम्स यहां हो रहे हैं, लेकिन आयोजन की तैयारी पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार: बहादराबाद में दर्दनाक हादसा, कार-ट्रक की टक्कर में चार की मौत, एक गंभीर घायल

सुमित ने विशेष रूप से हल्द्वानी के खेल स्थलों की स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने पूछा कि, “क्या खिलाड़ियों और मेहमानों को ट्रंचिंग ग्राउंड की बदबू से जूझना पड़ेगा?” उन्होंने सवाल किया कि क्या इस प्रकार की स्थिति खेलों के आयोजन के दौरान सम्मानजनक होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: टैक्स चोर कारोबारियों में 'मुखिया' बनने की जंग, अधिकारियों की भूमिका पर सवाल

कांग्रेस विधायक ने कहा कि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा और नेशनल गेम्स की तैयारी के बारे में जानकारी हासिल करेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य की सम्मान की रक्षा के लिए कांग्रेस हर संभव सहयोग करने को तैयार है। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार से स्पष्ट योजना और तैयारियों की जानकारी मांगी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: लिटिल फ्लावर स्कूल के वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम