कनाडा ने अमेरिकी वाहनों पर 25% टैरिफ लगाया…फ्रांस ने निवेश रोका, ट्रंप के फैसले से वैश्विक व्यापार पर संकट

खबर शेयर करें

ओटावा/वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के जवाब में कनाडा ने बड़ा कदम उठाते हुए अमेरिकी वाहनों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि यह निर्णय CUSMA समझौते के अनुरूप नहीं है और अमेरिका के एकतरफा फैसले के विरोध में लिया गया है।

उधर, फ्रांस ने भी अमेरिका में अपने सभी निवेश रोकने का ऐलान किया है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि जब तक ट्रंप यूरोपीय यूनियन पर लगाए गए 20% टैरिफ को वापस नहीं लेते, फ्रांस किसी भी नए निवेश पर विचार नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, बर्थराइट सिटिजनशिप खत्म करने के आदेश पर कोर्ट ने लगाई रोक

भारत समेत कई देशों पर भी बढ़ा टैरिफ

अमेरिका ने भारत पर 27% टैरिफ लगाने का फैसला किया है, जो 9 अप्रैल से लागू होगा। इसके अलावा, थाईलैंड (37%), ताइवान (32%), और जापान (24%) पर भी भारी शुल्क लगाया गया है। अमेरिका ने सऊदी अरब, मिस्र, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए 10% बेसलाइन टैरिफ की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में भूकंप के दो झटकों से दहशत, वरुणावत पर्वत से गिरा मलबा

आयातित कारों पर टैरिफ वसूली शुरू

गुरुवार से अमेरिका ने आयातित कारों और उनके पार्ट्स पर 25% टैरिफ वसूलना शुरू कर दिया है। इस कदम से अमेरिकी बाजार में विदेशी ऑटोमोबाइल की कीमतें बढ़ने की आशंका है।

यह भी पढ़ें 👉  ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ बना कानून, ट्रंप ने बताया अमेरिका के ‘नए स्वर्ण युग’ की शुरुआत

ट्रंप प्रशासन के इस फैसले से वैश्विक व्यापार युद्ध तेज हो सकता है। व्यापार विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह टकराव बढ़ा, तो अंतरराष्ट्रीय व्यापार संतुलन पर गहरा असर पड़ सकता है।

Ad Ad